थाना अलीनगर पुलिस ने एक सफारी वाहन से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

0
मुग़लसराय/चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद चन्दौली की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर
अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा
क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उ0नि0 धुरन्धर प्रसाद थाना अलीनगर फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र तथा रात्रि में गश्त पे थे।
कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति एक महिन्द्रा KUV 100 NXT K6 से अवैध शराब लेकर वाराणसी से नौबतपुर होते हुए बिहार बेचने हेतु जा रहे है।
इस सूचना पर उक्त उ0नि0 द्वारा मय फोर्स के साथ जन्सो की मडई RTO आफिस के पास उक्त वाहन के आने का इंतजार करने लगे कि तभी एक महिन्द्रा KUV बिना नम्बर की आते हुए दिखाई दी।
जिसे मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया। उक्त उ0नि0 तथा फोर्स द्वारा उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर चालक वाहन पहले ही ख़डा करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस टीम द्वारा सावधानी पूर्वक वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 35 पेटी (1680 शीशी ) अवैध अंग्रेजी शराब जिस पर बांबे स्पेशल व्हिस्की 180 ML अंकित था को बरामद किया गया।
उक्त उ0नि0 द्वारा बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत 01 लाख 68 हजार रुपया बतायी गयी। इस उक्त उ0नि0 द्वारा अवैध शराब का वाहन कब्जे में लेते हुए
अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 426/18 धारा 60/63 Ex Act* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More