अनुष्का ने जीरो के किरदार के लिए घर पर भी एक महीने तक यूज की थी व्हील चेयर

0
डायरेक्टर आनंद एल राय  की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो, शुक्रवार 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
फिल्म में शाहरुख एक बौने आदमी बउआ सिंह के रोल में हैं। वहीं,अनुष्का आफिया नाम की साइंटिस्ट बनी हैं जो कि चल-फिर नहीं सकती। कटरीना इस फिल्म में बबिता कुमारी नाम की हीरोइन का रोल निभाती दिखेंगी।
अनुष्का ने फिल्म में आफिया नाम की सेरिब्रल पल्सी से पीड़ित लड़की के किरदार के लिए काफी मेहनत की। उन्हें फिल्म में व्हीलचेयर पर दिखाया गया है।
ऐसे में अनुष्का ने किरदार में ढलने के लिए एक महीने तक अपने घर में भी व्हील चेयर पर रहने की प्रैक्टिस की। इसके अलावा अनुष्का ने तीन महीने तक एक थेरेपिस्ट के साथ वर्कशॉप ली ताकि वह इस बीमारी से पीड़ित लड़की का किरदार ढंग से निभा पाएं।
फिल्म में कटरीना कैफ का किरदार ज्यादा लंबा नहीं है जिसकी वजह से वह इस फिल्म को लेकर संशय में थीं लेकिन फिर आनंद एल राय और शाहरुख खान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि
यह उनके करियर का अहम किरदार साबित होगा इसलिए कटरीना मान गईं। फिल्म में वह कुल 25 मिनट ही स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं।
आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु में नजर आए आर माधवन जीरो में भी एक छोटे से रोल में दिखेंगे। इसी तरह आनंद एल राय की रांझणा में दिखे अभय देओल भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।
फिल्म की कुछ शूटिंग मुंबई के वसई में हुई जहां तक पहुंचने के लिए शाहरुख अपने बांद्रा स्थित घर मन्नत से चॉपर के जरिए शूटिंग लोकेशन तक पहुंचते थे।
ऐसा वह हैवी ट्रैफिक से बचने के लिए करते थे। शाहरुख तकरीबन 12 घंटे तक शूटिंग करने के बाद वापस हेलिकॉप्टर से घर आ जाया करते थे।
फिल्म का टाइटल पहले कटरीना मेरी जान रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर जीरो कर दिया गया।
एक इंटरव्यू में तो शाहरुख ने यह भी कहा है कि वह फिल्म का टाइटल जीरो नहीं बल्कि हरामी रखना चाहते थे क्योंकि उनका किरदार बउआ सिंह फिल्म में इसी तरह का इंसान है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More