दीपिका पादुकोण निभाएंगी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल

0
दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू फ़िल्म में एसिड अटैक झेल चुकी लक्ष्मी अग्रवाल का रोल कर रही हैं, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी।
अब इस फिल्म का टाइटल भी कन्फर्म हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, जिसमें फिल्म का नाम छपाक बताया गया है।
लक्ष्मी की कहानी जानकर दीपिका ने इस फ़िल्म का प्रोड्यूसर बनने का ऑफर दिया था। लक्ष्मी 15 साल की थी जब उस पर 32 साल के आदमी ने एक तरफ़ा प्यार के चलते एसिड फेंक दिया था। आज लक्ष्मी एक NGO की डायरेक्टर हैं, जो एसिड अटैक के शिकार लोगों की मदद करता है। 
दीपिका को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत में देखा गया था। जिसमें वे रानी पद्मावती के किरदार में थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका लक्ष्मी के रोल को कैसे निभाती हैं।
रणवीर सिंह से शादी के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी। दीपिका के अपोजिट बालिका वधु फेम विक्रांत मैसी भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म के टाइटल के लिए मेघना ने दो नाम गंधक और छपाक सोचे थे, बाद में छपाक फाइनल हुआ।
2005 में एक आदमी ने लक्ष्मी पर एसिड से हमला कर दिया था जिससे उनका पूरा चेहरा जल गया। लक्ष्मी 10वीं तक ही पढ़ सकीं। लेकिन उन्हें ब्यूटी पार्लर का काम आता है।

जले हुए चेहरे के कारण कहीं काम नहीं मिलता। लक्ष्मी ने बताया था कि देश में करीब 500 एसिड विक्टिम हैं, जिन्हें लोगों की दया मिल जाती है लेकिन पैसे नहीं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने क्षतिपूर्ति के 3 लाख रुपए दिलाए थे, जो सर्जरी और प्रेग्नेंसी में खर्च हो गए।
लक्ष्मी स्टॉप एसिड अटैक कैम्पेन के फाउंडर आलोक दीक्षित के साथ लिव-इन में रहीं। उनकी एक बेटी भी जिसके जन्म के बाद दोनों अलग हो गए और बेटी की जिम्मेदारी लक्ष्मी के पास आई।
यह भी पढ़ें: विद्या बालन निभा रहीं हैं एनटीआर की बायोपिक में पत्नी बासवतारकम का रोल
एक एनजीओ में जॉब किया लेकिन 2017 में वह भी छोड़ना पड़ा। वहीं आलोक का कहना है उनके पास पैसे नहीं है। ना ही कोई जॉब है। जितने भी पैसे थे वे एनजीओ की तरफ से एसिड पीड़िताओं पर खर्च हो गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More