चीनी भी बता रहे बजरंगबली को भगवान: कीर्ति आजाद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागी सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बजरंगबली ने कहा है कि अब तो चीन के लोग भी हनुमान जी पर अपने इष्ट होने का दावा ठोंक रहे हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी के कई नेता पवनपुत्र को वनवासी, दलित, मुस्लिम, ब्राह्मण और जाट करार दे चुके हैं।
भगवान हनुमान की जाति और धर्म पर हो-हल्ला खत्म नहीं हुआ था कि उससे पहले ही उनकी नागरिकता को लेकर नया विवाद सामने आ गया।
शुक्रवार को संसद के बाहर उन्होंने इस मसले पर एक हिंदी चैनल से बात की। चीनी भाषा के जानकार, लेखक और समाज सुधारक का कथन याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, “कन्फूयशियस ने कहा था- जो सरकारें धर्म-जाति के नाम पर सरकार चलाना चाहती हैं, वे हरदम विफल होती हैं। जो इन्हें किनारे रखकर आगे बढ़ती हैं, वे सफल होती हैं।”
बकौल आजाद, “अब तो नया विवाद सामने आ गया है कि चीनी लोग भी दावा कर रहे हैं कि हनुमान जी उनके हैं। पहले सीएम योगी, दलितों, मुसलमानों और जाटों ने हनुमान जी पर दावा ठोंका। अब चीनी बोल रहे हैं कि वह उनके भगवान हैं।
लोकसभा सांसद कीर्ति आज़ाद ने हनुमान की जाति पर कसा तंज, हनुमान को बताया चीनी! देखिए @Supriya23bh की रिपोर्ट.#ReporterDiary
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLEwEb pic.twitter.com/nrRUaiL9Gh— AajTak (@aajtak) December 21, 2018