विपक्षी नेता तेजप्रताप यादव को मिला मनचाहा बंगला

0
बिहार| तेजस्वी यादव के नाम पर अलॉट एक पोलो रोड स्थित बंगले को सुशील मोदी जल्द खाली कर देंगे। बता दें कि उपमुख्यमंत्री को बंगला अलॉट करने की अधिसूचना उपसचिव दीपक कुमार साहू ने जारी की। जबकि तेजप्रताप को बंगला मिलने की अधिसूचना विधानसभा के अवर सचिव अभय शंकर राय ने जारी की।
बिहार की नीतीश सरकार ने तेजप्रताप यादव को राजधानी के 2 एम स्टैंड रोड स्थित एक बड़ा आवास अलॉट किया है। जिसके लिए विधानसभा सचिवालय से हरी झंडी भी मिल गयी। इसके अलावा सुशील मोदी के नाम पांच देशरत्न मार्ग पर भवन निर्माण विभाग ने बंगला अलॉट किया हुआ है।
लेकिन अभी इस बंगले के खाली नहीं होने के कारण उन्हें अस्थाई तौर पर 25ए हार्डिंग रोड पर एक बंगला अलॉट किया गया है। बता दें कि सुशील मोदी को स्थाई तौर पर अलॉट हुए बंगले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी काबिज है। जिसे लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। इसलिए ये आवास खाली होने तक सुशील मोदी अस्थाई तौर पर दूसरे बंगले में रहेंगे।
बिहार सरकार ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को उनका मनपसंद नया बंगला दे दिया है। बता दें कि हाल ही में तेजप्रताप ने अपने बंगले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी। साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी 25 ए हार्डिंग रोड पर बंगला आवंटित किया गया है। हालांकि भवन निर्माण विभाग ने सुशील मोदी को अस्थाई बंगला देने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हम राफेल बनाने में सक्षम थे, पर सरकार को जल्‍द डिलीवरी चाहिए थी: HAL प्रमुख
बिहार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि तेजप्रताप यादव के पास सरकारी बंगला नहीं था। जिसकारण उन्होने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और अपनी समस्या बताई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि तत्काल उन्हें बंगला अलॉट किया जाए।
गौरतलब है बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद तेजस्वी यादव का उपमुख्यमंत्री पद भी चला गया था। जिस कारण उन्हें आवंटित आवास को छोड़ने का निर्देश बिहार विधान सभा सचिवालय द्वारा दिया गया था। लेकिन तेजस्वी ने अब तक आवास खाली नहीं किया है। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More