बदमाशों ने तीन दिन में दूसरे कारोबारी केपी शाही की गोली मारकर हत्या की

0
बिहार/दरभंगा| बदमाशों ने 20 दिसंबर को बीजेपी नेता गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त गुंजन पटना से वैशाली स्थित अपनी फैक्ट्री गए थे। बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की,
जिससे गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, उनका ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुंजन पर पहले भी हमला हो चुका था, लेकिन तब वे बाल-बाल बच गए थे। गुंजन खेमका राजेंद्र नगर स्थित मगध हॉस्पिटल के मालिक थे।
हाजीपुर में भी उनकी दो फैक्ट्री हैं। इसके अलावा पटना में कई मेडिकल स्टोर भी उनके नाम पर चलते हैं। गुंजन की गिनती बिहार के बड़े व्यवसायी के तौर पर होती थी।
बिहार के दरभंगा में रानीपुर के पास नेशनल हाइवे-57 पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर केपी शाही की हत्या कर दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार में तीन दिन में दो व्यापारियों की हत्या हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: गुजरात: हमारी आय का एक मात्र जरिया हमारी खेती ही है, वो भी ले गई और हम मुआवजे का इंतजार करते रह गए
महज तीन दिन में दो बड़े कारोबारियों की हत्या होने से नीतीश के शासन पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि नीतीश इस वक्त बीजेपी और एलजेपी के साथ सीटें बांटने में व्यस्त हैं। इसी वजह से कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More