भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है। दोनों ही टीम इस सीरीज में अब तक एक-एक जीत हासिल कर चुकी है, ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बुधवार को शुरू होने वाले इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं।
टीम के खिलाड़ियों को 23 दिसंबर से नेट प्रैक्टिस करना है। हालांकि, टीम मेलबर्न पहुंच गई है, भातीय कप्तान विराट कोहली मेलबर्न के एक मॉल से अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो देखकर वापस आते हुए स्पॉट किए गए।
फिल्म रिलीज वाले दिन ही उन्हें वाइट टी-शर्ट और जींस में स्पॉट किया गया। अनुष्का के फैन ने फिल्म देखकर वापस लौट रहे कोहली का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
बता दें कि विराट कोहली अक्सर अपनी वाइफ की फिल्मों का सपोर्ट करते रहे हैं। अनुष्का की फिल्म सुई धागा, परी और एनएच 10 विराट को बेहद पसंद आई थी।
| @imVkohli spotted at Melbourne Central today post watching #Zero
#Virushka
(https://t.co/2Ot7cvfH3T) pic.twitter.com/8NLSeJfdnk— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 21, 2018