सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर

0
श्रीनगर/त्राल। पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए। इनमें से एक विदेशी आतंकी जाकिर मूसा के गुट अंसार गजवतुल हिंद से जुड़ा था।
बाकी पांच आतंकी कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। मुठभेड़ के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट के बाद अरमपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसमें राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। तलाशी के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए। आतंकियों के समर्थन में प्रदर्शन रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 236 आतंकी मारे गए। कार्रवाई में घाटी के स्थानीय लोग भी सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: साढ़े 6 हजार मिडिल स्‍कूल्‍स को बंद करने की तैयारी में झारखंड सरकार
केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 2017 में 213 आतंकी मारे गए। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद हुए थे। 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More