मध्यप्रदेश/छतरपुर. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा है कि वे भाजपा में शामिल होंगे या नहीं, यह फैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा राष्ट्रवाद के साथ हूं। आज ये मोदी में दिखता है।
-
खजुराहो में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि राफेल मुद्दे पर सरकार पर बिना सिरपैर के आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि ये सौदा दो बनियों के बीच का है। इसमें मोदी बीच में कहां से आ गए?
-
तीन राज्यों में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि यह इशारा करती है कि कहीं न कहीं इन प्रदेशों के नेताओं और जनता के बीच संवाद की कमी आ गई थी। इस वजह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
-
भगवान राम क्षत्रिय थे, मैं भी हूं
सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि भगवान राम क्षत्रिय थे और हनुमान उनके सेवक। मैं भी क्षत्रिय हूं। उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर मामले में संसद में जो हुआ उसके बाद मुझे जेल में डाल दिया गया। लेकिन कोर्ट और संसद की समिति ने मुझे निर्दोष साबित किया। न्यूक्लियर डील देश के हित में थी, इसलिए मोदी ने इसे आगे बढ़ाया और कैंसिल नहीं किया।