युवा कुंभ में राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान लगे नारे- वोट उसी को जाएगा जो मंदिर बनवाएगा
लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान युवाओं ने नारेबाजी कर दी। गृहमंत्री ने जैसे ही मंच से भाषण की शुरूआत की तो वहां मौजूद युवाओं ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर नारे लगाने शुरू कर दिए।
युवाओं ने कहा- जो मंदिर बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा। आखिर में कार्यक्रम के आयोजकों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया।
-
भाषण के दौरान युवाओं की नारेबाजी से राजनाथ सिंह भी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वह तभी बोलेंगे जब सभी शांत हो जाएंगे। नारेबाजी बंद होने के बाद राजनाथ ने कहा कि भव्य राममन्दिर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है। हमारी प्रतिबद्धता पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए।
-
युवा कुंभ का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक शतरुद्र प्रताप ने किया था। दाे दिवसीय इस कुंभ का रविवार को समापन हो गया।इसमें शामिल होने वाले के लिए करीब 5000 युवा पहुंचे थे। ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से या विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए बताए जाते हैं।
-
युवा कुंभ में गर्वनर रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पतंजलि योगपीठ के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले बतौर वक्ता शामिल हुए।