नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी ने भारत आने में असमर्थता जताई है। इसके लिए चोकसी ने बीमारी का हवाला दिया है और कहा है कि वह भारत आने के लिए 41 घंटों की लंबी यात्रा नहीं कर सकता।
चोकसी ने ईडी पर जानबूझकर उसके खराब स्वास्थ्य की जानकारी नहीं देने और जांच को भटकाने का भी आरोप लगाया है। बॉम्बे हाईकोर्ट में फाइल किए गए उत्तर में चोकसी ने ये भी कहा है कि वह लगातार बैंकों के संपर्क में है और मामले को सुलझाना चाहता है। चोकसी ने ये भी कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में शामिल होना चाहता है।
बता दें कि हाल ही में इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। मेहुल अभी एंटीगा में रह रहे हैं। उन्होंने साल 2017 में वहां की नागरिकता ली थी। बता दें कि 13,400 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मेहुल चोकसी और
यह भी पढ़ें: मुझे गोलीबारी में बेरहमी से मार डालो: एचडी कुमारस्वामी