पटना. बर्ड फ्लू खतरे की वजह से पटना जू प्रशासन ने अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद करने का फैसला लिया है।
जू प्रशासन ने चिड़ियाघर के बाहर एक पोस्टर चिपकाया है जिस पर लिखा है राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंद नगर, भोपाल द्वारा मृत मोर के परीक्षण में एवियन इंफ्लुन्जा पाया गया है। इसलिए पूरे चिड़ियाघर को संक्रमणमुक्त करने तथा स्वच्छ होने तक अगले आदेश तक जू बंद रहेगा।
-
पटना जू प्रबंधन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले सप्ताह 6 मोरों की अचानक मौत की जांच कराई गई। भोपाल से आई जांच रिपोर्ट जांच में बर्ड फ्लू के संकेत मिले हैं। 24 दिसंबर की शाम को रिपोर्ट मिला।
-
रिपोर्ट पर तुरंत एक्शन लेते हुए 25 दिसंबर से आम नागरिकों के लिए चिड़ियाघर बंद करने का फैसला किया गया। साफ-सफाई का काम पूरा होने के बाद सही समय पर चिड़ियाघर खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
-
नोटिस देखकर निराश लौटे पर्यटक
राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्ययान में हर रोज सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। लोग यहां सुबह मॉर्निंग वॉक करने भी आते हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर घूमने आए सैकड़ों लोग नोटिस देखकर निराश वापस लौटे।