चलती कार में लगी आग, इंजीनियर की जिंदा जलकर मौत
ग्रेटर नोएडा. यहां कासना इलाके में डीपीएस सोसायटी के पास मंगलवार सुबह एक कार में आग लगने से जिंदा जलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त पवन के तौर पर हुई, जो कि नोएडा की एक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत थे। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है।
-
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि कार में आग इतनी तेजी से फैली की पवन को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। सुबह होने के चलते सड़क पर भी सन्नाटा था। जब आसपास के लोग पहुंचे तो बुरी तरह से जली कार में झुलसा हुआ शव नजर आया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक, फायर व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की
-
पुलिस ने बताया कि गाड़ी के नंबर से मृतक की डिटेल्स प्राप्त हुई। मृतक पवन ब्रिज ग्लोबल कंपनी में कार्यरत थे और कैसिया स्टेट सोसाइटी में रहते थे। वे मूलत: हिमांचल प्रदेश के अंबा के रहने वाले थे। मंगलवार की सुबह नाइट शिफ्ट करके घर लौट रहे थे।